
गीला गीला बस पानी
पलकों पे रेह गया
धीरे धीरे सपना वो
आँखों से बेह गया
थोड़ा थोड़ा कर यादें
सारी खो रहीं
टूटा सा पल इक
हाथ में रेह गया
हम हैं अधूरे
लम्हें अधूरे
सवाल अधूरे
जवाब अधूरे
वो ख्वाब भी
अधूरा रेह गया
गीला गीला बस पानी
पलकों पे रेह गया
धीरे धीरे सपना वो
आँखों से बेह गया
थोड़ा थोड़ा कर यादें
सारी खो रहीं
टूटा सा पल इक हाथ
में रेह गया
तन्हाई हाथों में
ले वक़्त खड़ा है
ये दिल भी सीने में
बेहोश पड़ा है
आज आके मौसम सारे
हमको सताते हैं
बेजान है हम हारे
और ये रुलाते हैं
हर पल अँधेरा रेह गया
नीला नीला बस दिल का
ज़ख्म वो रेह गया
ज़रा ज़रा कर सारा
हौसला बेह गया
थोड़ा थोड़ा कर यादें
सारी खो रहीं ओ
टूटा सा पल इक हाथ
में रह गया
हम हैं अधूरे
लम्हें अधूरे
सवाल अधूरे
जवाब अधूरे
वो ख्वाब भी
अधूरा रह गया
गीला गीला बस पानी
पलकों पे रेह गया
धीरे धीरे सपना वो
आँखों से बेह गया
थोड़ा थोड़ा कर
यादें सारी खो रहीं
टूटा सा पल इक हाथ
में रह गया
Download Vidmate to watch latest songs and videos.
Comments
Post a Comment